सोन तट पर सुरेखा तिवारी का हुआ अंतिम संस्कार - कल हुआ था आकस्मिक निधन 

सामाजिक समरसता विभाग प्रमुख राजेन्द्र तिवारी परिवार सहित जिले में शोक

अनूपपुर / राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ  सामाजिक समरसता शहडोल विभाग के संयोजक, अमगंवा विद्यालय , विकासखंड जैतहरी में पदस्थ  राजेन्द्र तिवारी की धर्मपत्नी श्रीमती सुरेखा तिवारी का सोन नदी के तट पर गुरुवार को अंतिम संस्कार किया गया।  श्रीमती सुरेखा तिवारी पी आर टी कालेज समूह के संचालक डा देवेन्द्र तिवारी की भाभी थीं। वे लंबे समय से बीमार थीं। कल उनकी तबियत बिगड़ने पर जिला अस्पताल अनूपपुर में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान ही उन्होंने अंतिम सांसें लीं। अपने पीछे वे दो बेटों और चार बेटियों का भरा पूरा परिवार बिलखता हुआ छोड़ गयी हैं । यहाँ यह विशेष उल्लेखनीय है कि श्रीमती सुरेखा तिवारी एक धार्मिक विदुषी समाजसेवी गृहणी थीं। संघ परिवार में उनकी सेवा, निष्ठा, स्नेह के कारण बहुत लोकप्रियता थी। उनके आकस्मिक निधन से सभी हतप्रभ हैं। गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित सोन मुक्ति धाम में सैकड़ों परिजनों ,शुभ चिंतकों की उपस्थिति में उनका अंतिम संस्कार किया गया। जिसके पश्चात दो मिनट मौन रख कर उन्हे भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।